Sunday, October 23, 2011

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना |
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये ||
खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग |
उषा जा पाए निशा आ न पाए ||
                                          
                                  गोपाल दास नीरज 
सभी इष्ट मित्रों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामना !!!!!

Friday, October 21, 2011

Downtroddens

Downtroddens
Dear friends and well wishers,
UDAAN Society is wishing to work with some volunteers who are interested to write projects for us. If you wish to work with us or know any one who is interested in the same. Please contact .

Thanks !!

Tuesday, September 6, 2011

UDAAN Feild visit by Kerela Team

Thirty two students of Islamia College for Orphans, Thalikkulam, Kerela visited the slums of Aligarh city and saw the work done by UDAAN Society under the aegis Urban Health Initiative, in these slums. It was again a great pleasure for UDAAN Society that students from Kerela came all the way to see the activities of UDAAN Society and appreciated the work done even before Aligarh Muslim University VC Dr. PK Abdul Aziz. During the visit the students encountered with the problem and hardship faced by the people of slums in Aligarh, the work done by lock industry workers and met with the adopters of family planning among Muslims. They were much concerned about the education of children in these slums. The whole visit by facilitated by Dr. Mohd. Shahid, our Secretary lalit Upadhyay and Basit. The students also appreciated the work done by Peer educators in the project.


Thanks for Dr. Habib from Jamia for providing us such an opportunity of excel our activities. 

Saturday, August 20, 2011

सिंहासन खली करो के जानता आती है

"सदियों की ठंडी बुझी राख़ सुगबुगा उठी! 
मिटटी सोने का ताज पहन इठलाती है!
दो राह समय के रथ का घर्घर नाद सुनो!...
सिंहासन खली करो के जानता आती है...."....

Friday, August 19, 2011

मानव श्रंखला

अन्ना हजारे के समर्थन में मानव श्रंखला में शामिल उड़ान सोसाइटी के पदाधिकारी

Thursday, August 18, 2011

ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के

ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के
अब अँधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के

कह रही है झोपडी औ' पूछते हैं खेत भी
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गाँव के

बिन लड़े कुछ भी नहीं मिलता यहाँ ये जानकर
अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के

Sunday, August 14, 2011

स्वाधीनता दिवस

सभी प्यारे मित्रों को स्वाधीनता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं !!

Saturday, August 13, 2011

दो बच्चों के घर खोजने में मदद करे चाइल्ड लाइन

अभी अभी खबर मिली है कि फादर जोस अकरा जो अलीगढ़ में अनाथालय चलाते हैं उनके यहाँ अलीगढ़ के दो बच्चे हैं उन्होंने बल कल्याण समिति के माध्यम से निवेदन किया ही कि चाइल्ड लाइन उन बच्चों के घर खोजने में मदद करे | सहर्ष स्वीकार !!!!

Wednesday, July 6, 2011

childline

 घर से मस्जिद है बड़ी दूर, चलो ये कर लें।
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए॥ निदा फ़ाज़ली

चाईल्ड लाइन की शुरुआत उड़ान सोसाइटी ने शायद इसी मकसद से की है| एक ऐसी फ़ोन सेवा जो किसी भी बच्चे को उसकी परेशानी में पड़ने पर २४ घंटे मदद के लिए उपलब्ध रहेगी और पिछले दिनों में चाईल्ड लाइन की टीम कई बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवार से मिला भी चुकी है| बहुत सुखद अनुभूति है| लेकिन दोस्तों दो बच्चे ऐसे भी मिले जिसमें एक के परिवार में कोई था ही नही और उसके निकटवर्ती रिश्तेदारों ने उसे लेने से इनकार कर दिया, दूसरा दिमागी रूप से थोडा कमजोर था इसलिए अपना पता नहीं बता पाया, दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन की टीम को बड़े बुझे मन से शेल्टर होम छोड़ना पड़ा, जिसका दुख उन्हें आज भी है | प्यारे दोस्तों ये सब आपके उड़ान पर भरोसे का है फल है की हम अपने मकसद में दो कदम और आगे निकल गए है, लेकिन अभी बहुत रास्ते और सफ़र तय करना बाकी भी हैं