अभी अभी खबर मिली है कि फादर जोस अकरा जो अलीगढ़ में अनाथालय चलाते हैं उनके यहाँ अलीगढ़ के दो बच्चे हैं उन्होंने बल कल्याण समिति के माध्यम से निवेदन किया ही कि चाइल्ड लाइन उन बच्चों के घर खोजने में मदद करे | सहर्ष स्वीकार !!!!
चाइल्डलाइन टीम ने अथक प्रयास के उपरांत दोनों बच्चो के माँ-बाप को ढूढने में सफलता प्राप्त कर ली |बच्चा मुकीम इगलास का रहने बाला था उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है,मुकीम की माँ हाथरस में रहती है जिसे चाइल्डलाइन टीम ने कल 19-08-2011 को ढूडा,तथा बच्चा आकाश को चाइल्डलाइन टीम ने ग्राम मडराक से 19-08-2011 ढूढ निकाला|आज दिनांक 20-08-2011 दोनों बच्चो को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उनके माँ -बाप को सौप दिया|"चाइल्डलाइन टीम सहयोग की अपेक्षा में|"
3 comments:
सभी प्यारे मित्रों को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं !!!
aap sabhi ko bhi
चाइल्डलाइन टीम ने अथक प्रयास के उपरांत दोनों बच्चो के माँ-बाप को ढूढने में सफलता प्राप्त कर ली |बच्चा मुकीम इगलास का रहने बाला था उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है,मुकीम की माँ हाथरस में रहती है जिसे चाइल्डलाइन टीम ने कल 19-08-2011 को ढूडा,तथा बच्चा आकाश को चाइल्डलाइन टीम ने ग्राम मडराक से 19-08-2011 ढूढ निकाला|आज दिनांक 20-08-2011 दोनों बच्चो को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उनके माँ -बाप को सौप दिया|"चाइल्डलाइन टीम सहयोग की अपेक्षा में|"
Post a Comment