सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित |
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।
ढूँढों मेरा मजहब जाके इन किताबों में ।
मै तो उन्हीं से आरती नमाज बनाता हूँ ।।
न मुझसे सीखने आना कभी जंतर जुगाड़ के ।
अरे मैं तो मेहनत लगन के रिवाज बनाता हूं ।।
नजुमी – ज्योतिषी छोड़ दो तारों को तकना तुम ।
है जो आने वाला कल उसे मैं आज बनाता हूँ ।।
आज उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक संघ द्वारा सत्र २०१७-१८ में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह जिला पंचायत स्थित पंत भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोनिस सिद्दकी मुख्य कोषाधिकारी अलीगढ़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता नगर शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने की । कार्यक्रम में सत्र में सेवानिवृत हुए नगर क्षेत्र के ४ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, शाल व् प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अंसार अहमद, महानगर कोषाध्यक्ष बिंदु शर्मा, मंत्री अजय पाल सिंह श्रीनिवास सिंह, गजाला परवीन जुनैद अहमद आदि का सहयोग रहा |
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।
ढूँढों मेरा मजहब जाके इन किताबों में ।
मै तो उन्हीं से आरती नमाज बनाता हूँ ।।
न मुझसे सीखने आना कभी जंतर जुगाड़ के ।
अरे मैं तो मेहनत लगन के रिवाज बनाता हूं ।।
नजुमी – ज्योतिषी छोड़ दो तारों को तकना तुम ।
है जो आने वाला कल उसे मैं आज बनाता हूँ ।।
आज उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक संघ द्वारा सत्र २०१७-१८ में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह जिला पंचायत स्थित पंत भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोनिस सिद्दकी मुख्य कोषाधिकारी अलीगढ़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता नगर शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने की । कार्यक्रम में सत्र में सेवानिवृत हुए नगर क्षेत्र के ४ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, शाल व् प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अंसार अहमद, महानगर कोषाध्यक्ष बिंदु शर्मा, मंत्री अजय पाल सिंह श्रीनिवास सिंह, गजाला परवीन जुनैद अहमद आदि का सहयोग रहा |
No comments:
Post a Comment